Bihar Police Online Form 2025 | CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल, ऐसे करें आवेदन Extended

Bihar Police Online Form 2025 :- नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी बिहार पुलिस कांस्टेबल के नौकरी का लम्बे समय से इंतजार था तो, आपको जानकर खुसी होगी की Bihar Police Online Form 2025 की टोटल 19838 पोस्ट के लिए वेकेंसी आ चुकी है | जिन-जिन भाइयो और बहनो को CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरना है, वो लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म भर ले, क्यूंकि अधिकतर टाइम देखा गया है की लास्ट डेट से एक सप्ताह पहले ही अप्लाई करने का सरवर डाउन हो जाता है |

Bihar Police Online Form 2025 आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 18/03/2025 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/04/2025 तक है | जिन भाइयो और बहनो को CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरना है, वो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर और समझकर निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है |

Update On :- 19/04/2025

Updated By :- Rojgarslive Team

Name of Organization Central Selection Board of Constable, Bihar
Post Name Bihar Police Online Form 2025
Advertisement Number 01/2025
Total Post 19838
Bihar Police Constable Salary ₹ 21,700 – ₹69,100 (Pay Level – 3)
Category New JOB

 

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल : Important Date

  • Application Start Date :- 18/03/2025
  • Application Last Date :- 25/04/2025
  • Pay Exam Fee Last Date :- 25/04/2025
  • Admit Card Available :- Before Exam 
  • Exam Date : Notified Soon

Bihar Police Online Form : Application Fee

  • General / OBC / EWS / Other State :- 675/-
  • SC / ST / All Category Female :- 180/-
  • Pay the Exam Fee Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking.

Bihar Police Online Application Form 2025 : आयु सीमा (01/08/2024) तक

  • सामान्य श्रेणी (पुरुष और महिला) :- 18 से 25 वर्ष 
  • ओबीसी और ईबीसी (पुरुष) :- 18 से 27 वर्ष
  • ओबीसी और ईबीसी (महिला) :- 18 से 28 वर्ष
  • एससी और एसटी (पुरुष और महिला) :- 18 से 30 वर्ष
  • बिहार सरकार के नियमों के अनुसार पूर्व सैनिकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए आयु में अतिरिक्त छूट का प्रावधान है | 

Bihar Police Constable Vacancy 2025 : शैक्षणिक योग्यता

  • सभी पुरुष, महिला उम्मीदवार पात्र हैं।
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किये हो।
  • बिहार राज्य सरकार द्वारा अन्य समकक्ष योग्यताएं भी स्वीकार की गयीं।

Bihar Police Recruitment 2025 : श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

  • UR :- 7935
  • EWS :- 1938
  • BC :- 2381
  • EBC :- 3571
  • BC Female :- 595
  • SC :- 3174
  • ST :- 199
  • Total :- 19838 Post

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल : पुरुष के लिए शारीरिक दछता

  • पुरुष की लम्बाई :- Gen/BC : 165 CM और  EBC/SC/ST : 160 CM
  • पुरुष की छाती :- Gen/BC/EBC : 81-86 CM और SC/ST : 79-84 CM
  • दौड़ :- 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर
  • गोला फेंक :- 16 पौंड का गोला 17 फीट दूर फेकना होगा |
  • ऊंची उछाल (High Jump) :- 4 फीट

CSBC बिहार पुलिस : महिला के लिए शारीरिक दछता

  • महिला की लम्बाई :- 155 CM
  • महिला की छाती :- महिला पर लागू नहीं है | 
  • दौड़ :- 5 मिनट में 1 किलोमीटर
  • गोला फेंक :- 12 पौंड का गोला 13 फीट दूर फेकना होगा |
  • ऊंची उछाल (High Jump) :- 3 फीट

Bihar Police Online Form 2025 के लिए चयन प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होना होगा, लेकिन अंतिम चयन के लिए अंकों पर विचार नहीं किया जायेगा |
  • शारीरिक दछता परीक्षा |
  • दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल सत्यापन |

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती : आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • वैलिड ईमेल आईडी (Valid Email-Id.)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo With White Background)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज़ (Qualification Document)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र 

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 का फॉर्म कैसे भरें ?

  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें |
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जाएगा |
  • पहले भाग में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा | इसमें अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई०डी०, बिहार राज्य का डोमिसाइल, आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि, पदों की प्राथमिकता एवं गृह रक्षक होने अथवा न होने संबंधी जानकारी ली जाएगी।
  • उसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। भुगतान के पूर्व अभ्यर्थी को अपने विवरण में Edit (सुधार) करने की सुविधा है।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल फोन एवं ई-मेल आई०डी० के माध्यम से अभ्यर्थी को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड SMS/ E-mail द्वारा भेजा जाएगा।
  • दूसरे भाग में रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी को वांछित सूचनाएँ जैसे – पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी।
  • इसके बाद अभ्यर्थी का फोटोग्राफ रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो और 15 से 25 के०बी० के बीच का हो, जिसे  .jpg/.jpeg/.gif फॉरमेट में अपलोड करना अनिवार्य है।
  • हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही से) अलग-अलग, 15 से 25 के०बी० के बीच का हो, जिसे .jpg/.jpeg/.gif फॉरमेट में, जो सफेद बैकग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड हो जाने के पश्चात पूर्णरूपेण भरे हुए ऑनलाइन आवेदन-पत्र को अंतिम रूप से समर्पित (Submit) करने से पहले अभ्यर्थी “Edit Details” के बटन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
  • एक बार पुष्टि (Confirm) और समर्पित (Submit) करने के बाद आवेदन के विवरण को एडिट नहीं कर सकते हैं।
  • आवेदन-पत्र सबमिट करने के उपरांत अभ्यर्थी को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर/ ई-मेल आई०डी० पर एक पुष्टिकरण संदेश (SMS/ E-mail) प्राप्त होगा तभी आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
  • अंतिम रूप से सबमिट/समर्पित किए गये आवेदन-पत्र के विवरण को सही मानते हुए आवेदन-पत्र में किसी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
  • अभ्यर्थी अब अपने भरे हुए आवेदन-पत्र को A4 साईज के पेपर पर प्रिंट (Print) करवाकर रख लेंगे तथा भविष्य में किसी भी तरह के पत्राचार अथवा मांगे जाने पर उपस्थित करेंगे।
Bihar Police Online Form 2025 | CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल, ऐसे करें आवेदन
Important Links
Apply Online Click Here
Download Notice Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
rojgarslive.com Click Here
Join Us On Facebook Click Here
Join Us On Instagram Click Here

F.A.Q

A. How many vacancies are there in Bihar Police 2025?

Ans. Total 19838 Vacancy in Bihar Police 2025.

B. What is the starting date of Bihar Police Online Form 2025?

Ans. The starting date of Bihar Police Online Form 2025 is 18/03/2025.

C. When is the last date for Bihar Police Online Form 2025?

Ans. Last date for Bihar Police Online Form 2025 is 25/04/2025.

D. What is the salary of Bihar Police Online Form 2025?

Ans. The salary of Bihar Police Online Form 2025 is ₹ 21,700 – ₹69,100 (Pay Level – 3).

Thanks & Best Wishes